
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के महराजगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात सुभाषचंद्र बोस नगर में रविवार की रात कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गयी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की छह गाड़ियों करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान के छत और दीवारें फट गयी, जबकि अगल-बगल की तीन मकानों की भी दीवारें फट गयी। इस अगलगी की घटना में एक करोड़ की क्षति बतायी जा रही है। महराजगंज कस्बा के मोहल्ला सुभाषचंद्र बोस नगर निवासी रियाज अहमद के मकान के भू तल पर कपड़े की दुकान है। जबकि उनका परिवार मकान के दूसरी मंजिल पर रहता है। रात लगभग नौ बजे रियाज अहमद अपनी दुकान बंद कर मकान के दूसरे मंजिल पर चले गए थे। रात करीब साढ़े बारह बजे दुकान के अंदर से आग की लपटे उठते देख अगल-बगल के लोगों ने शोर मचाया तो रियाज अहमद भी घर से निकल कर बाहर आ गए। बाजार के लोगों ने अग्निशमन दल को सूचना देने के बाद आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग बढ़ती जा रही थी। करीब आधा घंटा बाद महराजगंज से फायर बिग्रेड की दो वाहनें आ गयी। आग के विकराल रूप लेने पर आजमगढ़ से फायर बिग्रेड की तीन वाहनें और बूढ़नपुर से एक गाड़ी बुलानी पड़ी। करीब पांच घंटे बाद अग्नि शमन दल के कर्मियों ने किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से रियाज अहमद के दुकान की दीवारें और छत फट गयी। जबकि अगल-बगल स्थित तीन मकानों में भी दरारें आ गयी। रियाज ने इस अगलगी की घटना में करीब एक करोड़ की क्षति होना बताया है।