
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की कंजरा दिलशादपुर गांव में रविवार की रात खाना बनाते समय घर में आग लग गई। आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर जुटे लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में खाने-पीने का अनाज, कपड़ा सहित सभी सामान जलकर गए। इससे पूरा परिवार काफी परेशान है।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के कंजरा दिलशादपुर गांव निवासी राम प्रवेश चौहान पुत्र स्व. जयप्रकाश चौहान के घर में खाना बनाते समय रविवार की रात आग लग गई। आग ने पूरे घर को अपने चपेट में लिया। जिसके चलते सात हजार रुपये नगद, गेहूं चावल खाने पीने का खाद्यान्न, खाना बनाने का बर्तन, रजाई गद्दा, बेड, तख्त, चारपाई समेत पूरा गृहस्थी जलकर राख हो गया।
दो बकरी गंभीर रूप से झुलस गई। अब परिवार के पास तन ढकने के लिए कपड़ा और खाने के लिए कोई सामान नहीं बचा है। रामप्रवेश चौहान रोजी-रोटी कमाने के लिए दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वहीं, घर पर उनकी पत्नी मीना और बच्चे रहते हैं। समाचार लिखे जाने तक तहसील से कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा था।