रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। दूसरे की जगह पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी, अपनी जगह परीक्षा दिलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रोफेसर अफसर अली (केंद्राध्यक्ष) प्रिंसिपल शिब्ली नेशनल काॅलेज ने बताया कि ग्रुप सी की परीक्षा शनिवार को हो रही थी। जहां प्रथम पाली की परीक्षा में अनूप सागर ग्राम मऊपारा, देवकली गाजीपुर शामिल हुआ। जहां कक्ष निरीक्षक डाॅ. मोहम्मद अफजल अंसारी, शाहबाज़ अरशद व विजय कुमार यादव ने आधार वेरिफिकेशन किया। डाटा का मिलान नहीं हो पा रहा था। अनूप से पूछने पर वह कुछ बता नहीं पाया। पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका सही नाम विकास कुमार है। वह ग्राम असनिया कुवा, थाना कदम कुआं, पटना का है। अनूप सागर के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में शामिल हुआ है। इसके लिए उसे कुछ पैसा मिला था। जहां दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनके पास से दो मोबाइल, आठ एडमिट कार्ड की छायाप्रति, दो आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज व नकदी बरामद हुई।