आजमगढ़। जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर बेसिक शिक्षा विभाग शिकंजा कसने जा रहा है। बीएसए ने फिर से पत्र जारी कर खंड शिक्षा अधिकारियों से क्षेत्र के स्कूलों की मान्यता की रिपोर्ट तलब की है। गर्मी के अवकाश में विभाग ऐसे स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा।
जिले में कई शिक्षण संस्थान बिना मान्यता के चल रहे हैं। यू-डायस पर बच्चों और स्कूलों का विवरण अपलोड नहीं करने पर अधिकारियों ने मान्यता की जांच कराने का निर्णय लिया। है। अब तक कई स्कूलों को इस संबंध में नोटिस जारी किया जा चुका। वहीं, पिछले महीने बीएसए ने सभी बीईओ से स्कूलों की मान्यता के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी।
ज्यादातर बीईओ रिपोर्ट नहीं दे सके। अब बीएसए ने रिपोर्ट भेजने के लिए दोबारा पत्र जारी किया है। बीएसए समीर ने बताया कि स्कूलों की मान्यता संबंधी रिपोर्ट बीईओ को दोबारा मांगा है। इसमें लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी।