
आजमगढ़ । जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार-।। की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रम से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विभागीय कार्यक्रमों में बी, सी, डी एवं ई ग्रेड प्राप्त करने की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देशित किया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का तहसीलवार, नगर पालिका तथा नगर पंचायतवार विवरण तैयार कर लिया जाए, जिन नगर पंचायत या नगर पालिकाओं से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहां पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएम सूर्य घर के लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु वेण्डरों को निर्देशित किया जाए। सभी नगर पंचायत नगर पालिकाओं एवं विकास कार्याें में पीएम सूर्य ग्रहण मुक्त बिजली योजना का पम्पलेट बनवाकर लगाया जाए, पंपलेट के अंतर्गत पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत कितने किलो वाट पर कितनी सब्सिडी दी जाती है तथा इससे क्या लाभ है, का भी विवरण अंकित किया जाए। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग से यह भी प्राप्त किया जाए कि जितने लोगों ने आवेदन किया है, जिनका पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सिस्टम लगा दिया गया है, उनमें कितने नेट मीटरिंग के लिए अवशेष हैं तथा पीएम सूर्य ग्रहण सूर्य घर योजना के लाभार्थी को कितनी बिजली बिल कम होगा, को भी अंकित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि ओडीओपी योजना के अंतर्गत जितने भी लाभार्थियों का आवेदन बैंकों में लंबित है, उनका बैंकवार, ब्रांचवार विवरण तैयार किया जाए तथा लाभार्थियों को बुलाकर उनके साथ बैठक करके किस ब्रांच और किस बैंक में उनका आवेदन लंबित है, की जानकारी प्राप्त कर उनके आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। इसके संबंध में भी एक पेंपलेट बनाया जाए, कि ओडीओपी योजना से क्या लाभ होता है तथा सीएम युवा योजना के अंतर्गत क्या लाभ प्राप्त होता है, दोनों का तुलनात्मक विवरण स्पष्ट अंकित किया जाए। उन्होने कहा कि जनपद में ब्लैक पॉटरी तथा सिल्क की साड़ियों का निर्माण ओडीओपी योजना के अंतर्गत लिया गया है, इसमें अधिक से अधिक लोगों का आवेदन कराकर उन्हें लाभान्वित कराया जाए।
उन्होने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि जनपद में हर घर नल योजना का कनेक्शन करने की प्रगति बढ़ाई जाए तथा इसके ग्रेड में परिवर्तन कराया जाए, साथ ही जिन पांच स्थानों पर ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है, उसके संबंध में स्वयं कल दिनांक 20 मई 2025 को 12ः30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होनेे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में जितने भी छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, उनका आधार कार्ड अवश्य बनवाया जाए। इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत 2 से 5 साल तथा 0 से 2 वर्ष के भी बच्चों का आधार कार्ड बनवाने हेतु सम्यक प्रयास किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में जिन-जिन स्थानों पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है, उनका विकास खंडवार विवरण तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराए। उन्होने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह ध्यान दें कि छात्रों की उपस्थिति तथा छात्रों के पंजीकरण फर्जी ना किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि जनपद में निर्माणाधीन ऐसी परियोजनाएं जिनमें धनराशि की कमी हो या जिनका रिवाइज्ड इस्टीमेट शासन में प्रेषित किया गया है और अभी तक उस पर कोई कार्यवाही शासन स्तर से नहीं की गई है तो तत्काल मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से पत्र बनवाकर शासन में प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा पत्र में यह अवश्य लिखा जाए कि यदि कार्य का रिवीजन स्वीकृत होना है तो उसे स्वीकृत कर दिया जाए या कार्य को उपलब्ध कराई गई धनराशि में पूर्ण करना है तो इसके संबंध में मार्गदर्शन दिया जाए या परियोजना को सीएम डैशबोर्ड पोर्टल से हटा दिया जाए। उन्होने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय बिलरियागंज, तहबरपुर तथा कृषि विभाग के मल्टी पर्पज सीड स्टोर बिलरियागंज एवं आवासीय तथा अनावासीय भवनो का निर्माण बिलरियागंज हेतु भूमि उपलब्ध हो गई है, संबंधित विभाग तथा उप जिलाधिकारी से एनओसी प्राप्त कर कार्य प्रारंभ कर दें। उन्होने कहा कि भूमि स्थानांतरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में 12ः30 बजे से 1ः00 के बीच में स्वयं मिले।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि नई सड़कों का निर्माण अगस्त 2025 तक तथा सड़कों के अनुरक्षण का कार्य जून 2025 तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को अवगत कराया कि आप सभी लोगों के समक्ष भूमि तथा धनराशि के अभाव में जो भी कार्य बाधित है या कोई समस्या है, के संबंध में पूछा गया। उन्होने कहा कि आप सभी लोगों द्वारा जो भी बताया गया उसे नोट किया गया है, इस पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने परियोजना प्रबंधक पैकफेड को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय मिर्जापुर को तत्काल हैंडओवर कराया जाए। अग्निशमन के लिए एनओसी मुख्य अग्निशमन अधिकारी से प्राप्त कर लिया जाए तथा इसके अंतर्गत जो हाइट टेंशन लाइन का तार जा रहा है, उसे हटाने के लिए बने एस्टीमेट के आधार पर धनराशि की मांग उच्च शिक्षा के अधिकारी द्वारा अपने विभाग से किया जाए। उन्होने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन 66 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने विभाग से उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यदायी संस्था को अवगत कराएं।
जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें तथा कोई भी शिकायत डिफाल्टर ना हो, इसका ध्यान दिया जाए। सभी जनपद स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन रेंडम आईजीआरएस के संदर्भों का वेरिफिकेशन भी मोबाइल फोन द्वारा करें। उन्होने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन समय से अपने कार्यालय में उपस्थित हो तथा अपने अधीनस्थों को भी समय से उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें। उन्होने कहा कि प्रतिदिन 10ः30 बजे कार्यालय के सभी उपस्थित तथा अनुपस्थित कर्मचारियों का विवरण रजिस्टर पर अंकित करें, यदि कोई कर्मचारी छुट्टी लेकर बाहर गया है तो उसकी छुट्टी का आवेदन रजिस्टर में अवश्य संलग्न हो। जब भी कोई अधिकारी या कर्मचारी फील्ड विजिट के लिए जाता है तो फील्ड विजिट का रजिस्टर में अपना मूवमेंट अवश्य अंकित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि मेरे द्वारा किसी कार्यालय का निरीक्षण किया जाता है और समय से समस्त सूचनाओं को रजिस्टर पर अंकित नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन विभागों के कार्यक्रमों में जनपद को ए प्लस ग्रेड या ए ग्रेड प्राप्त है, वह उसे बनाए रखें तथा जिनमें ग्रेड बी, सी, डी तथा ई आया है, वह प्रयास करते हुए अपनी प्रगति को आवश्यक सुधार करें। उन्होने कहा कि अगर इसमें कोई समस्या आती है तो स्वयं आकर अवगत कराएं, अन्यथा की स्थिति में यह मान लिया जाएगा कि आप द्वारा अपने कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है।
कार्यक्रम का प्रजेन्टेशन डीईएसटीओ श्री आरडी यादव द्वारा किया गया।
बैठक में डीएफओ श्री जीडी मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक, एसीएमओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप कृषि निदेशक, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी सहित जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।