आजमगढ़ ।  जिले के  महराजगंज थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में अपनी ससुराल आये  युवक का शव गांव के सिवान में पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुटी है। 

बिलरियागंज थानां क्षेत्र के पतीला गौसपुर गांव निवासी अरविंद यादव पुत्र रामचंद्र यादव मुम्बई में रहता था। वह मुम्बई से अपनी ससुराल महराजगंज थानां क्षेत्र के मोतीपुर गांव आया था। आज सुबह गांव के सिवान में स्थित एक पेड़ पर उसका शव लटकता मिला तो स्थानीयों ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच में जुट गई। महराजगंज कोतवाल का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत के असली कारणों का पता चलेगा।