आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने कूटरचित कर 11.5 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बीते 14 मार्च को वादी मुकदमा अमरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व वीरेन्द्र कुमार सिंह वर्तमान पता श्रावस्ती एग्रोटेक प्रा0लि0 रोड नं 8 इन्डस्ट्रीयल एरिया नादरगंज लखनऊ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दिया कि मै श्रावस्ती एग्रोटेक प्रा0लि0 कम्पनी रोड नं 8 इन्डस्ट्रीयल एरिया नादरगंज लखनऊ मे रिकवरी एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्य करता हूं। मेरी कम्पनी मुर्गीदाना का उत्पादन एवं विक्रय का कार्य करती है। अमित सिंह निवासी भटौली इब्राहिमपुर थाना जीयनपुर आजमगढ प्रोपराइटर पूजा पोल्ट्री फार्म मेरी कम्मपनी मे आये और कमीशन एजेन्ट /डीलर बनकर व्यवसाय करने की इच्छा प्रकट किया। नियमानुसार निर्धारित डीलर डाटाशीट भरकर मुर्गीदाना का व्यवसाय विगत काफी समय तक किया। कम्पनी से अमित सिंह ने अपने नाम के लेकर एकाउन्ट पर व्यवसाय किया । उक्त व्यवसाय अवधि में अमित सिहं द्वारा किये गये भुगतान व उनके कमीशन टर्न ओवर डिस्काउंट सेल डिस्काउंट धनराशि जमा होने के उपरान्त व्यवसाय का कुल धनराशि 11,48,289/- रूपया बकाया शेष था । कम्पनी द्वारा उक्त बकाया धनराशि के भुगतान हेतु काफी प्रयास किया, किन्तु अमित सिंह ने जानबूझकर बेईमानी की नीयत से उक्त बकाया धनराशि का भुगतान नही किया। जब कम्पनी के सेल्स मैनेजर धर्मेन्द्र दुबे द्वारा बकाया धनराशि के भुगतान करने हेतु पुनः कहा गया तो अमित सिंह व उनके दो अन्य सहयोगियों ने कहा कि मेरे पास भी आपकी कम्पनी का लेजर है, इसमें कम पैसा बकाया है। आपको कम्पनी का लेजर दे रहा हूँ इसे आप प्रधान कार्यालय लखनऊ कम्पनी के सिस्टम से मिलान करा लीजिए, तब उस लेजर जो अमित सिंह ने दिया था का मिलान किया गया तो पाया गया कि अमित सिंह द्वारा दिया गया लेजर कूटरचित है क्योंकि इस लेजर में दिनांक 28.06.2022 को रू 2,20,000/- व 28.06.2022 को रू 15,000/- दिनांक 30.07.2022 15,000/- व 31.07.2022 को 34,302/- की इन्ट्री फर्जी दिखाई गई है । कम्पनी का बकाया धनराशि 11,48,289/- रूपया का भुगतान हेतु काफी प्रयास किया गया । किन्तु भुगतान जानबूझकर ,बेईमानीपूर्वक धोखाधडी एवं आपराधिक न्यासभंग करके रूपया 11,48,289/- हड़प कर लेने के सम्बन्ध मे दाखिल किये की दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने अमित सिंह पुत्र अज्ञात निवासी भटौली इब्राहिमपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ व दो अन्य साथी नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर मामले की विवेचना में जुट गई।

रविवार को उ0नि0 जाफर खान मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमित सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र रामदुलारे सिंह उर्फ दुलारे सिंह निवासी ग्राम भटौली इब्राहिमपुर को जीयनपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।