वाराणसी। गाजीपुर में इंडिया गठबंधन की बैठक में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने बुधवार को अपनी बेटी नुसरत अंसारी को नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू कराया। सपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान बड़ी बेटी नुसरत के बारे में बताया कि नुसरत दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज की होनहार छात्रा रही है। आईएएस का एग्जाम भी दिया है. नुक्कड़ नाटक में इसकी विशेष रुचि है। इंडिया के टॉप थियेटर्स में भी अपने शो कर चुकी है और शाहीन बाग में भी नुसरत ने अपना शो किया था। बैठक के दौरान अफजाल अंसारी ने बताया कि मेरे वकील के अनुसार मेरा केस स्ट्रांग है. यदि ऐसी परिस्थिति पैदा होती है तो ऊपर वाले ने मुझे तीन बेटियां दी हैं। नुसरत को मुझसे जुड़ी खबरों ने विचलित किया तो वह मेरी मदद करने आ गई हैं। इस दौरान नुसरत अंसारी ने शालीनता से हाथ जोड़ कर सभी सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। मीडिया के सवाल पर भी अफजाल अंसारी ने कहा कि मेरे बड़े भाई शिबगतुल्लाह अंसारी का बड़ा बेटा शोएब मुहम्दाबाद से विधायक है। छोटे भाई मुख्तार का बेटा अब्बास मऊ से विधायक है। मुझे कब किसे अपनी विरासत देनी है यह मैं तय करूंगा, किसी के इजाजत की जरूरत नहीं है. हां ये तय है कि अभी मैं रिटायर नहीं हूं, लेकिन अगर कोर्ट से कोई बात हुई तो उसका भी इंतजाम मेरे पास है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत के आरक्षण की बात दोहराई।