आजमगढ़ । शहर के नेहरू हाल में शिक्षक नेता रहे पंचानन राय की 82 जयंती के अवसर पर एक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश के प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के शिक्षकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा-पंचानन राय बट वृक्ष की तरह थे। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सराहनीय काम किया आज उनके जाने के बाद शिक्षकों की बात उठाने वाला कोई नहीं।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सर्वे के दौरान हुए बवाल को लेकर सरकार पर निशाना चाहते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि संभल की घटना सरकार द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत कराई गई। जिस तरह से सर्वे करने गई टीम के साथ चल रहे लोग नारेबाजी करने के साथ-साथ गालियां दे रहे थे। इससे समझा जा सकता है कि यह पूरी घटना सुनियोजित है।

विधानसभा में हुए उपचुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि कांग्रेस इस चुनाव में लड़ी नहीं थी पर जो भी कमियां रह गई हैं उसे आने वाले समय में दूर की जाएगी।