रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव को चौकी प्रभारी इटौरा से बदसलूकी करने, वर्दी फाड़ने की कोशिश, जान से मारने की धमकी देने , सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस दौरान हिस्ट्रीशीटर के काफिले में शामिल 7 वाहनों को सीज कर दिया और वाहन से 5 लाख नकद , फूल माला व मिठाई बरामद किया है।

सिधारी थाने में दी  तहरीर में इटौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि वह अपने हमराह हेड कांस्टेबल धर्मराज भारती के साथ देखभाल क्षेत्र इटौरा तिराहा पर मौजूद थे। तभी मुखबीर जानकारी मिली की आज जिला कारागार आजमगढ़ से अपराधी अमरजीत यादव पुत्र रामदास यादव निवासी हथियागढ़ थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ जिसके उपर काफी अपराधिक मुकदमें है जो क्षेत्र में वर्चस्व बनाने व आमजन में दहशत फैलानें हेतु काफिला निकाल रहा है। काफिले में अवैध अस्लहा रहनें की भी सम्भावना है जिसके बाद उन्होंने आने वाले वाहनों की चेकिंग इटौरा तिराहे पर शुरू किया।
इस दौरान वाहन संख्या UP50CY9972 को रोका गया तो उस वाहन से जो काली रंग की स्कोर्पियो थी उसमें से अमरजीत यादव उतरा और उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए वर्दी के नेम प्लेट के उपर लगे मोनोग्राम को नोच दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसकी सूचनां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सिधारी को दिया। थोड़ी देर में निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी सिधारी, प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहारनन्दन कुमार, प्रभारी निरीक्षक जहानागंज विरेन्द्र कुमार अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुचे। सभी लोग मिलकर जिस वाहन में अमरजीत यादव बैठे थे उस वाहन को चेक किया गया तो उस वाहन पांच लाख रुपये झोले में बरामद हुआ। पैसा रखनें के सम्बन्ध में पुछा गया तो कोई उचित उत्तर नही दे पाये गाड़ी की कागजात मांगा गया तो नही दिखा सके जिसके कारण उस वाहन को सीज किया गया । इसी वाहन के पीछे एक सफेद रंग की स्कोर्पियो को चेक किया गया तो उसमें रखे कुल 05 डब्बा आंवला की मिठाई मिली जिसके चालक उमेश यादव पुत्र रामअवध यादव नि० शिवपुर PS महराजगंज आजमगढ़ से गाड़ी की कागजात मांगा गया तो नही दिखा सके तो सीज किया गया। वाहन में बैठे व्यक्तियों का नाम व पता पुछा गया तो बताये की रामजीत यादव (प्रधान) पुत्र रामदाश नि० हथियागढ़ थाना महराजगंज आजमगढ़ व राधेश्याम मौर्या पुत्र अजात निवासी अराजी खलगा थाना महराजगंज व हरिवंश यादव पुत्रअजात व हीरामन यादव S/O अजात निवासीगण जजमनजात थानां महराजगंज जनपद आजमगढ़ यही लोग मेरे गाड़ी में बैठे थे । काफिले में लगे वाहन चालक सत्येन्द्र यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी करखिया थाना रौनापार का वाहन चेक किया गया कागजात मांगने पर कागजात नही दिखा सका जिसके बाद इस वाहन को भी सीज किया गया। इसी प्रकार काफिले के कुल 7 वाहनों को सीज किया गया।
इटौरा चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व गाली गलौज करनां व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि महराजगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव की कल रिहाई थी , इसके खिलाफ 20 से 30 मुकदमे दर्ज है। इस दौरान सूचना मिली कि उसके नात- रिश्तेदार व अन्य लोग 20 से 30 वाहनों के साथ जुलूस निकालने वाले है। जिस पर चौकी प्रभारी व आसपास के थाने लो जुलूस रोकने को भेजा गया। यहाँ पर जुलूस को रोकने की कोशिश कर रहे इटौरा चौकी प्रभारी से हिस्ट्रीशीटर ने हाथापाई की। इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उसके वाहन से 5 लाख रुपये नकद बरामद हुए है। साथ ही अन्य वाहनों से मिठाई व फूल मालाएं बरामद हुई है। इस दौरान एमबी ऐक्ट में 7 वाहनों को सीज किया गया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी द्वारा अगर जुलूस निकालने की करईवाई की गई तो उसके खिलाफ कड़ी करईवाई की जाएगी।