
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़ । जिले के अहरौला थानाक्षेत्र के बसही बाजार में गुरुवार को एक व्यक्ति का थैले में शराब लेकर बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। व्यक्ति शराब कहां से पाता है, इसकी तो कोई जानकारी नहीं हो सकी है। लेकिन, इस बात की चर्चा पूरे बाजार में है कि व्यक्ति एक देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि उक्त मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बसही बाजार में सुबह आठ बजे से ही बोरे में देशी शराब लेकर बेचता नजर आ रहा है। जब किसी ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया तो उसने सारी बात बेधड़क बता दिया। 70 रुपये की शराब को वह 80 रुपये में बेच रहा है। इस बारे में जब उससे बात की गई तो उसने बताया कि वह सुबह आठ बजे से ही रोजाना शराब बेचना शुरू कर देता है।
अगर इस शराब से किसी को कोई नुकसान होता है तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी पूछे जाने पर उक्त व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया। उसने बताया कि वह देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि निर्धारित समय से पहले और निर्धारित समय के बाद शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।