रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के तरवां थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में सोमवार की रात बोलेरो की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। घर के सामने हुई दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। तरवां थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी 75 वर्षीय रामवचन परिवार के साथ तरवां बाजार में रहते थे। उनका घर मेहनाजपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर है। सोमवार की रात करीब 11 बजे वे घर के पास सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान मेहनाजपुर की ओर जा रही बोलेरो टक्कर मारते हुए फरार हो गई। घायल वृद्ध को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।