
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के चिगुर्दीपुर, बहिरा देव मोड़ के पास रविवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार आकाश भारती (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके दो साथी हीरा मौर्य (25) और साकिर अली (32) गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बसहिया गांव निवासी आकाश भारती पुत्र राम दरस, अपने दोस्तों हीरा मौर्य (चत्तुरपुर खास) और साकिर अली (बसहिया) के साथ मोटरसाइकिल से बूढ़नपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आजमगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि हीरा और साकिर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तत्काल रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। उन्होंने बताया कि आकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।