
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़ । जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी राजमार्ग पर बिंद्रा बाजार के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर राजमो गांव निवासी हौसला गौड़ सोमवार की रात को साइकिल से बाजार गए थे। देर रात्रि वह साइकिल से ही घर लौट रहे थे, वे जैसे ही पटेल ढाबा के समीप पहुंचे एक अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।