आजमगढ़ ।  शहर कोतवाली क्षेत्र के बदरका मोहल्ले में पुलिस चौकी के पास किराए के घर में रहने वाले बुजुर्ग की शव  बरामद होने से सनसनी मच गई। बता दें कि अहरौला थाना क्षेत्र के कंडारी गांव निवासी 70 वर्षीय इलियास हैदर पुत्र मुनीर हैदर अपने पुत्र और बहु के साथ किराए के कमरे में रहता था। पुत्र गाड़ी चलता है और वर्तमान में कहीं गया था जबकि बहु मायका गई थी। शुक्रवार की शाम को नमाज पढ़ने के बाद से घर से निकला था। लोगों ने ध्यान नहीं दिया। सोमवार को बदबू आने पर देखा गया तो फंदे से लटकी लाश सड़ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बगल में ही अलग से किराए पर दूसरा पुत्र रह रहा था। उसने भी ध्यान नहीं दिया। मृतका फालिज का भी पीड़ित था।