
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। चीनी मिल प्रबंधन से नाराज किसानों ने बुधवार को गन्ना क्रय केंद्र अहरौला पर प्रदर्शन किया। कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन व चक्काजाम भी किया जाएगा।
क्रय केंद्र पर प्रदर्शन कर रहे गन्ना किसानों ने कहा कि गन्ना पर्ची की वैधता तीन दिन तक रहती है, लेकिन किसानों को पर्ची जारी होने के बाद मैसेज प्राप्त हो रहा है। गन्ना को कटवाने और ट्राली पर लोड करने में पर्ची की वैधता खत्म हो जा रही है। इसके बाद मिल के अधिकारी गन्ना को सूखा बताकर लेने से मना कर रहे हैं।
इसके लिए चीनी मिल प्रबंधन और क्रय केंद्र के प्रभारी जिम्मेदार हैं। एक ट्राली से तीन से पांच क्विंटल की कटौती की जा रही है। इतना ही नहीं बेचे गए गन्ने का समय से भुगतान भी नहीं हो रहा है।
आरोप लगाया कि मिल के कर्मचारी कमीशन पर अन्य जिलों से गन्ना ले रहे हैं, अपने तौल केंद्र पर कम गन्ना होने की रिपोर्ट भेज रहे हैं। गन्ना अधिकारी किसानों का फोन नहीं उठाते। कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो तीन दिन बाद किसान बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर त्रिलोकीनाथ, हरिहर राय, शीतला सिंह, अनिल सिंह, विजय सिंह, लालचंद पांडेय, हरिदास, केदार, मनोज चौबे आदि मौजूद थे।