
आजमगढ़। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05 से 11 फरवरी, 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 उत्कृष्ठ टीम (कानपुर, फतेहपुर, मैनपुरी, देवरिया- छात्रावास), वाराणसी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, मऊ, बलियर एवं आजमगढ़ की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि सिराजुद्दीन क्रीड़ाधिकारी, आजमगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश यादव उप क्रीड़ाधिकारी, आजमगढ़ द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
दूसरे दिन का पहला मैच मैनपुरी छात्रावास बनाम वाराणसी मण्डल के बीच खेला गया जिसमें मैनपुरी छात्रावास ने वाराणसी मण्डल को 34 रनों से पराजित किया। मैनपुरी छात्रावास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 134 रनों का लक्ष्य दिया। मैनपुरी छात्रावास की तरफ से बल्लेबाजी में पियूष राय ने 20 रन, अर्जुन पाल ने 19 रन व हैदर अली ने 44 रनों का योगदान दिया। वाराणसी मण्डल की तरफ से गेंदबाजी में विकास यादव ने 27 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया। वाराणसी मण्डल ने स्कोर का पीछा करते हुए केवल 99 रनों पर आलआउट हो गई। वाराणसी मण्डल की तरफ से बल्लेबाजी में विकास यादव ने 20 रन, अर्पित सिंह व मनीष सिंह ने 18-18 रनों का योगदान दिया। मैनपुरी छात्रावास की तरफ से गंेदबाजी में प्रखर 16 रन देकर 02 विकेट, जीशान सिंह 02 विकेट अंगेश यादव ने 2 विकेट तथा हैदर अली ने 17 देकर 02 विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच हैदर अली घोषित किए गए।
दूसरा मैच बलिया बनाम कानपुर छात्रावास के बीच खेला गया जिसमें बलिया ने कानपुर छात्रावास को 93 रनों से पराजित किया। बलिया ने टास जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 162 रनों का लक्ष्य दिया। बलिया की तरफ से बल्लेबाजी में पंकज यादव ने 44 रन आर्यन यादव 39 रन एवं मुरारी ने 20 रनों का योगदान दिया। कानपुर छात्रावास की तरफ से गेंदबाजी में तौफीक खान ने 16 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किया। कानपुर छात्रावास लक्ष्य का पीछा करते हुए 68 रनों पर आलआउट हो गई। कानपुर छात्रावास से बल्लेबाजी में तनिश 10 रन, देवेन्द्र ने 13 रन व मयंक ने 14 रनों का योगदान दिया। बलिया की तरफ से गेदबाजी में अमन ने 10 रन देकर 03 विकेट, प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच पंकज यादव घोषित हुए।
आजके अम्पायर रानू सिंह व राज बहादुर यादव व स्कोरर राजूपाल, सत्यम थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश यादव, प्रो0 एशेज स्पोर्ट्स आजमगढ़, प्रमोद गुप्ता, माया प्रसाद राय, भूपेन्द्र वीर सिंह, मो0 इरफान, मिथिलेश यादव, करन श्रीवास्तव, विष्णुलाल, अरविन्द कन्नौजिया, गोविन्द यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
कल का पहला मैच देवरिया छा0 बनाम सुल्तापुर तथा दूसरा मैच- फतेहपुर छा0 बनाम मऊ के बीच खेला जायेगा।