
आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव में शनिवार की शाम को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, भुड़कुड़ा गांव निवासी आशीष तिवारी शनिवार को शाम चार बजे गांव के पास स्थित बगीचे में आम तोड़ने गया था। इस दौरान वह बगीचे में मौजूद एक पेड़ पर चढ़ा, जहां ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। पेड़ की डालियों से संपर्क में आने के दौरान आशीष हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। रो-रोकर उनका हाल बेहाल है। अतरौलिया थान प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।