आज़मगढ़। जनपद आज़मगढ़ पुलिस ने साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ का शुभारंभ किया। इस पहल का मकसद लोगों को ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट और अन्य साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी देना है।

प्रथम सत्र का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक  चिराग जैन ने किया। कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्पलाइन नंबर और शिकायत निवारण संबंधी जानकारी भी साझा की गई। लाइव सेशन में आए सवालों के जवाब भी अधिकारियों द्वारा विस्तार से दिए गए।

आज़मगढ़ पुलिस ने जनपदवासियों से आग्रह किया है कि वे आगामी सत्रों में अधिक से अधिक भाग लें और स्वयं तथा अपने परिवार को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करें। भविष्य में अन्य वरिष्ठ अधिकारी और साइबर विशेषज्ञ भी इस श्रृंखला में शामिल होंगे।