
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर स्थापित बजरंगबली के मंदिर का ताला तोड़ कर चोर दानपेटिका उठा ले गए। दानपेटिका को तोड़ कर नकदी निकाल कर चोर पास में ही दान पेटिका को तोड़ दिया था। घटना की जानकारी लोगों को रविवार की सुबह हुई। सठियांव चौराहे के पास एक बजरंगबली का मंदिर है। मंदिर की देख रेख के लिए बिहार के एक पंडित जी रहते है। नियमित साफ सफाई और पूजा पाठ करते है, स्थानीय लोग भी सुबह मंदिर जाकर मत्था टेक कर दिनचर्या शुरू करते है। मंदिर के अंदर दान पेटी रखी गई थी। जिसमे श्रद्धांलु अपनी अपनी क्षमता के अनुसार दान करते थे। एक सप्ताह पूर्व पुजारी अपने घर गए है। रविवार की सुबह कुछ लोग टहल रहे थे, देखा की मंदिर के गेट का ताला टूटा है। उसकी सूचना उन लोगों ने अन्य लोगों को दी। तुरंत ही आस पास के कई लोग आ गये और अंदर जाकर देखा तो दान पेटी गायब थी। खोजबीन के बाद मंदिर के बगल में ही झाड़ियों मे टूटी हुई दान पेटी पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। स्थानीय लोगों का आरोप है की मंदिर से चंद कदम की दूरी पर बना पुलिस बूथ मात्र शो पीस बना हुआ है।