रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के बरदह  बाजार में शनिवार की रात मार्टीनगंज मार्ग पर एक मोबाइल की दुकान का रोशनदान तोड़ कर चोर नकदी सहित हजारो का सामान उठा ले गए। दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को जनकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। बरदह थाना क्षेत्र के बकेश गांव निवासी रंजीत कुमार बरहद बाजार में मार्टीनगंज मार्ग पर मोबाइल की दुकान किया है। वह शनिवार को दुकान बंद कर घर चला गया था। रविवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा। शटर खोलते ही उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। कैश बाक्स में रखा 3500 रुपये, तीन मोबाइल सहित अन्य सामान गायब था। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग आ गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। दुकानदार ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है।