
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज-लहुआ मार्ग पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। खेतौरा गांव निवासी राम बच्चन (32) पुत्र रामहित अपनी बाइक से लालगंज से घर लौट रहे थे, तभी आएमा महुआ एवाद स्कूल के समीप दोपहर करीब 2 बजे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि राम बचन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची देवगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था और उसके तीन छोटे बच्चे दो बेटे और एक बेटी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने का है। शव का पोस्टमार्टम रविवार को कराया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है