
रिपोर्ट: दीपक चौरसिया
आज़मगढ़। जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव के पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह 60 वर्षीय अज्ञात पुरूष का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। सिर पर गंभीर चोट लगी है, लोग दुर्घटना की आशंका जता रहे है। शव मिलने की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस शव के पहचान करने के प्रयास में लगी है। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।