रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के शहर कोतवाली  के सिविल लाइन मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया ।  सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लुई जिला अस्पताल भेज दिया।  

सिविल लाइन मोहल्ला निवासी शुभम सिंह पुत्र स्व उदय प्रताप सिंह गुरुवार को भोजन के सो गया था। शुक्रवार को सुबह शुभम की मां उसे जगाने के लिए जब पंहुची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शुभम का शव पंखे के चूल्हे में गमछे के सहारे से लटक रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।