आजमगढ़ । जिले के बूढ़नपुर तहसील अंतर्गत गौरा हरदो स्थित बाबा मूसई दास तपोस्थली बहिरादेव के मैदान में स्वर्गीय चंद्रेश सिंह की पुण्यतिथि तिथि पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने गुरुवार फीता काटकर शुभारंभ किया। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह द्वारा अपने पिता की याद में किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखंड प्रताप सिंह व राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।


क्षेत्र के गौरा हरदो स्थित प्रथमदेव के स्थान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ कब्बू तिवारी ने सर्वप्रथम स्वर्गीय चंद्रेश सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद मैदान पर पहुंच कर फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम मैच खेलने वाली मदियापार और सेलहरा पट्टी के टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि इस विराट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता बहुत ही बधाई के पात्र हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन यहां के प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा, जिसमें वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिला स्तरीय, प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह मैदान बहुत बड़ा है, हम लोग सरकार के लोगों से मिलकर प्रयास करेंगे कि यहां स्टेडियम जैसी कुछ सुविधाएं मिल सके।
गोसाईगंज के पूर्व विधायक व भाजपा नेता इंद्र प्रताप तिवारी और खब्बू तिवारी ने कहा कि 2014 में जब से भाजपा की केंद्र में सरकार बनी है तब से ग्रामीण स्तर पर खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है।
क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक गुडलक सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम बहादुर सिंह, फूलचंद यादव, नीरज तिवारी, राजू राजभर, चंद्रजीत भारती शाहिद सैकड़ो लोग मौजूद रहे।