वाराणसी। वाराणसी में मिर्जामुराद बाजार स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज पिलर नंबर 1 के पास मंगलवार को दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रही महिला का झपट्टा मारकर गले से मंगलसूत्र छीन लिया। मिर्जामुराद बाजार की तरफ भाग निकले।भुक्तभोगी महिला रोते  दौड़ते सरे राह गुहार लगा चिल्लाती रह गई। सूचना पर पहुचे परिजनों के साथ मिर्जामुराद थाने पहुंच लिखित सूचना दिया।


जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खगरामपुर जो अपने मायका में रहने वाली पूनम देवी पत्नी अवधेश चौहान अपनी माता सितारा देवी और बच्चों के साथ बीते सोमवार को चौकाघाट एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। मंगलवार को वापस लौटते समय राने चट्टी (मिर्जामुराद) बस से उतरकर पैदल अपने घर के लिए रोड से जा रही थी। 

इसी दौरान श्यामामाता मंदिर की तरफ से जाते समय कछवा रोड से मिर्जामुराद बाजार की तरफ जा रहे बाइक सवार बदमाशों ने पूनम के गले पर झपट्टा मार कर सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से फरार हो गए। इधर, पीड़ित महिला मिर्जामुराद थाने पहुंची और लिखित सूचना दी। पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए सबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।