
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान की जीत 65 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीत गए हैं। वहीं, सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद अपने बूथ इनायतनगर में हार गए हैं। इस बीच फैजाबाद से सपा के सांसद और मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद के पिता अवधेश प्रसाद का अजीबोगरीब दावा सामने आया है। वह एक वीडियो में सपा उम्मीदवार की जीत की घोषणा करते हुए नजर आए। 5 फरवरी को हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी आठ फरवरी 2025 की दोपहर तक सामने आ जाएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतों की गणना जारी है। इस सीट के नतीजों पर प्रदेश ही नहीं सूबे के बाहर भी राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों की नजरें टिकी हैं। यह सीट, 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से जीतकर सपा से सांसद बनने के बाद अवधेश प्रसाद द्वारा मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी। करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है।