
रिपोर्ट; अरुण यादव
आजमगढ़। नगर कोतवाली की पुलिस ने दहेज के प्रताड़ित करने के आरोप में पति सहित छह के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी सुरेंद्र चौहान की बेटी रीमा चौहान की शादी पांच माह पूर्व नगर कोतवाली के सेखपुरा गांव निवासी करन चौहान के साथ हुई थी। विवाहिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। पति उसे लेकर मुंबई गया वहां भी मारापीटा घायल कर स्टेशन के पास छोड़ दिया था। इसके बाद रीमा घर आ गई थी। पति दूसरी शादी करना चाहता है, बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने मुंह में कपड़ा ठूस कर मारापीटा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस पति सहित छह के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।