रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के डीबीएसके गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में  चौकीदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जीयनपुर के डीबीएसके गर्ल्स डिग्री कालेज में 65 वर्षीय दुर्गा प्रसाद यादव चौकीदारी का कार्य करते थे। प्रतिदिन की तरह वह बीती रात भी वह चौकीदारी के लिए स्कूल पहुचे थे। सुबह जब स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी स्कूल पहुचे तो चौकीदार का शव उनके कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे लटकता हुआ देख हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस घटना की जांच में जुटी है।