वाराणसी/जौनपुर। जौनपुर जिले के मछलीशहर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में भाजपा नेता जगत नारायण दुबे के यहां अयोजित वैवाहिक समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रसाद शुक्ला रविवार को शामिल हुए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय सेना अब विज्ञानी सैन्य उपकरण को अपनी धरती पर बना रही और दूसरे देशों को भी निर्यात कर रही हैं। देश में 1.30 लाख स्टार्टअप काम कर रहे हैं। गुलाम जम्मू कश्मीर भारत का मुकुट मणि है और इसके बिना जम्मू कश्मीर अधूरा है।

कहा कि उक्त भूमि पाकिस्तान के लिए मात्र एक विदेशी क्षेत्र से अधिक कुछ नहीं है और वह इसका इस्तेमाल आतंक को शह देने व भारत विरोधी दुष्प्रचार के लिए कर रहा है। 

रक्षा मंत्री ने गुलाम जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग करार दिया और साथ ही पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा कि गुलाम जम्मू कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग कैम्प व लॉन्चिंग पैड खत्म कर दे नहीं तो उचित जवाब दिया जाएगा।पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंक को शह देने की साजिशें निरंतर जारी रखे हुए हैं।

गुलाम जम्मू कश्मीर के प्रधानमंत्री अनवर उल हक के भारत विरोधी दुष्प्रचार पर रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान वहां लोगों को धर्म के नाम पर भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है और वहां के निवासियों पर अत्याचार करता है। 

राज्यपाल शिव प्रताप बोले- महाकुंभ में जाना साैभाग्य की बात
कार्यक्रम में शामिल  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला प्रयागराज में लगे महाकुंभ के बारे में वहां पर की गई व्यवस्थाओं की चर्चा की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गई व्यवस्था को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश के महाकुंभ यह संयोग 144 वर्षों बाद आया है। यह अवसर किसी भी व्यक्ति के लिए अत्यंत  महत्वपूर्ण है।

राज्यपाल ने यह भी बताया कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं और ऐसे में करोड़ों लोगों के आगमन के साथ व्यवस्थाओं का सही तरीके से संचालन अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

इनकी रही उपस्थिति
भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अपना दल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली, मछलीशहर के जिलाध्यक्ष रामविलास पाल के साथ मछलीशहर के मंडल अध्यक्ष हरि ओम गुप्ता, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष संतोष जायसवाल, डॉ. आरबी चौहान, मंगला सिंह, अंकुर दुबे, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, मंगला मिश्र, नीरज मिश्र, मुलायम यादव, जयप्रकाश यादव, लालप्रताप सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहे।