रिपोर्ट: आशीष निषाद
अतरौलिया, आज़मगढ़। शरद पूर्णिमा पर आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले के समापन के अवसर पर शुक्रवार की देर रात तक अतरौलिया नगर पंचायत क्षेत्र में छोटी-बड़ी सभी मूर्तियों का शांतिपूर्ण विसर्जन संपन्न हुआ।

विसर्जन के दौरान पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। विसर्जन के दौरान जगह-जगह ढोल-नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए, वहीं महिलाओं ने छतों से पुष्प वर्षा कर माता रानी को भावभीनी विदाई दी।


प्रशासन की ओर से विसर्जन स्थल पर क्रेन और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति ‘व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा। सकुशल विसर्जन संपन्न होने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशू विनायकर सहित स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सराहना करते हुए अधिकारियों को बधाई दी।


हालांकि, इस बीच डीजे कंपटीशन ने प्रशासन की व्यवस्था को चुनौती दे दी। पहले से प्रतिबंध के बावजूद देर रात तक बाहर से आए डीजे संचालकों ने ऊंची आवाज में ध्वनि बजाकर नियमों की धज्जियां उड़ाईं, जिससे लोगों की नींद हराम हो गई, इस दौरान लड़कियों ने भी खूब डांस किया।

इसके बावजूद प्रशासनिक तत्परता और निगरानी के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और सभी मूर्तियों का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह हलवा-पूरी का प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं ने माता रानी की विदाई की रस्म पूरी की।
