रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। आयुक्त कार्यालय से निकलते ही बदमाशों ने पीड़ित पर हमला कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में मार्टीनगंज तहसील के तहसीलदार समेत कुल नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। पीड़ित ने इस मामले में तहसीलदार पर 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। पीड़ित का आरोप है कि बंटवारे का निस्तारण करने के लिए तहसीलदार ने अपने बेटी के खाते में ऑनलाइन 15 हजार रुपये मंगाए हैं।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव निवासी ओमप्रकाश यादव ने थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोप है कि 18 फरवरी को वह जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर मंडलायुक्त से मिलने के लिए आए थे। जब वह आयुक्त कार्यालय से निकले, तो मार्टीनगंज तहसील के तहसीलदार राजू कुमार ने बदमाशों को भेजा, जिन्होंने उन पर हमला कर दिया।

बदमाशों ने उन्हें मारपीटा और गालियां दी। ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें अपनी गाड़ी में लादकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन वह चिल्लाने लगे, जिससे आस-पास के लोग जमा हो गए और बदमाशों को भागना पड़ा। बदमाशों ने उनकी मोबाइल फोन भी छीन ली। ओमप्रकाश यादव ने थाना सिधारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने इस मामले मेंं तहसीलदार राजू कुमार, सरायमीर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी अनिल यादव उर्फ अप्पू, दीपक यादव उर्फ कोको, दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव निवासी चंचल यादव, खरसहन खुर्द गांव निवासी प्रवीण यादव, पंकज यादव, प्रमोद यादव, दिनेश यादव व अप्पू यादव के ड्राइवर पर मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।