
रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के रौनापार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें तीन महिलाएं हैं। बता दें कि चार फरवरी को थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल की ओर से अनुमोदित गैंगचार्ट दाखिल किया गया। इसके आधार पर थाने में कमरुन निशा निवासी जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, नेशा निवासी नायकडीह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, तराना निवासी नायकडीह थाना दुल्लहपुर, हसीबुन निशा अहमद निवासी खतीबपुर, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर, सहामा उर्फ सहाना निवासी जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर, हसरून निशा उर्फ हजरून निशा निवासी जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर व सूरज निवासी ढेकवारा थाना कोपागंज जनपद मऊ के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जहां बुधवार को दरोगा ने मुखबिर की सूचना पर सूरज को बीबीपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से तमंचा और एक कारतूस जब्त हुआ। वहीं दूसरी तरफ मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रौनापार ने सहामा उर्फ सहाना, हसीबुन निशा, हसरून निशा उर्फ हजरून निशा को भीमबर से गिरफ्तार किया। इन चारों के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।