
रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़: जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के मामले मे आरोपित पति, जेठ और ससुर को गिरफ्तार किया है।
दो दिन पूर्व को पीड़ित ध्यानचन्द यादव पुत्र फेकू यादव ग्राम-भोपतपुर थाना तहबरपुर ने अपनी पुत्री की दहेज के लिए हत्या के सम्बन्ध में तहरीर दिया। पुलिस ने इस मामले में पति विवेक कुमार यादव पुत्र विजय चन्द यादव,
सास कमलावती पत्नी विजय चन्द यादव, ससुर विजय चन्द यादव पुत्र अज्ञात, जेठ बृजेश यादव पुत्र अज्ञात, और जेठानी पूनम यादव पत्नी बृजेश यादव, निवासीगण सोफीपुर, थाना तहबरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर पति विवेक कुमार यादव ससुर विजय चन्द यादव और जेठ बृजेश यादव उर्फ विरेश पुत्र विजय चन्द, निवासीगण ग्राम सोफीपुर, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़ को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।