कासगंज। चार दिन पहले लापता हुए पति की तलाश के बहाने फरार हुई नौ बच्चों की मां पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप लगा है। मृतक के भाई की तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वह कहां है, इसका पता नहीं चला है।

आरोपित महिला इससे पहले पांच बार प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। 48 वर्षीय रतीराम ससुराल में पत्नी रीना और नौ बच्चों के साथ रहते थे। पूर्व चेयरमैन के ईंट भट्ठे पर तांगा चलाने वाले रतीराम 18 जून की रात एक बजे घर से निकलने के बाद गायब हो गए। भाई अरविंद ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

रविवार सुबह भट्ठे से कुछ दूरी पर स्थित कोल्ड स्टोरेज के पीछे बनी पानी के टैंक में रतीराम का शव मिला। रतीराम के भाई अरविंद ने तहरीर में बताया है कि भाभी रीना का हनीफ के साथ अवैध संबंध है। आरोप लगाया कि इसी के चलते रीना ने हनीफ के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या की। इसके बाद शव को टैंक में फेंक फरार हो गए। इंस्पेक्टर रामवकील ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

पहले पांच बार आशिक के साथ भाग चुकी है रीना

पोस्टमार्टम हाउस पर रतीराम के 18 वर्षीय पुत्र संजय ने बताया कि मां पांच बार पहले भी हनीफ के साथ भाग चुकी है। पिता बार-बार उन्हें वापस ले आते थे। दोनों के मिलने पर रोक लगाने के कारण उसके पिता की हत्या कर मां और उसका प्रेमी फरार हो गया। संजय ने बताया कि नौ भाई बहनों में बड़ी बहन 25 वर्ष की है और सबसे छोटा भाई सात वर्ष का है।