सहारनपुर। सहारनपुर में दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। पीड़िता के पिता ने ये आरोप लगाया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला गंगोह थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी बेटी का विवाह 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार जनपद के थाना पिरान कलियर में गांव जस्सा वाला निवासी अभिषेक के साथ किया था।

कार के साथ ही जेवर व नकदी दहेज में दिए थे

विवाह में उसने कार के अलावा लाखों के जेवर नकदी इसलिए दिए थे, जिससे उसकी बेटी ससुराल में आनन्द से रहे। आरोप है कि बेटी के ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मामले को निपटाने के लिए पंचायत भी की गई थी, लेकिन बेटी के ससुरालियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

इतना ही नहीं ससुरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न जारी रखा। आरोप है कि ससुरालियों ने विवाहिता को एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर उसे संक्रमित कर दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पिता ने पुत्री के पति अभिषेक, देवर विनायक, ननद प्रीति, सास जयंती को नामजद कराया है। कोतवाली प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। कोतवाली में मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है।