
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में शनिवार शाम पांच बजे महेंद्र वकील के ट्यूबवेल के पास एक किशोर का शव मिला। मृतक साहिल (16) है। मृतक के पिता सतिराम न बताया कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार की बस्ती का निवासी है। पिता व भाई ने जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी सतिराम की ससुराल गंभीरपुर बाजार की बस्ती में है। वह शादी के बाद से ही अपने ससुराल में ही रहता था। साहिल शुक्रवार शाम से लापता था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार दोपहर में साहिल के पिता सतिराम ने गंभीरपुर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। शनिवार शाम करीब पांच बजे रानीपुर रजमो में महेंद्र वकील के ट्यूबवेल के पास एक शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने शव की शिनाख्त साहिल के रूप में की। मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। साहिल तीन भाइयों और चार बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसकी मां राधा देवी और पूरे परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है। साहिल के पिता सतिराम और भाई राहुल ने जमीन के विवाद को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त की है। हालांकि, परिवार ने अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। गंभीरपुर थाना प्रभारी बसंत लाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। परिवार ने भी अभी कोई तहरीर नहीं दी।