रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के कंधरापुर थाने की पुलिस ने वाराणसी सर्विस से चाकू व नकदी के साथ अर्जुन उर्फ टुनटुन ठठेरा को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को  वरिष्ठ उ0नि0 रमेश कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अर्जुन उर्फ टुनटुन ठठेरा पुत्र रमेश ठठेरा निवासी कोइनहा बाजार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ  को अण्डर पास पुलिया से पहले ही बनारस सर्विस रोड पर से हिरासत ले लिया । तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चाकू व 1200 रुपया नकद बरम हुआ। ।  बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर  गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज है।