रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के बरवां सागर निवासी एक महिला की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। मामले में मृतका के भाई ने फोन कर थाने पर सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
साढ़े तीन वर्ष पूर्व गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव की रहने वाली सना यादव का मेंहनगर थाना क्षेत्र के बरवां सागर गांव के नीतीश यादव से प्रेम विवाह हुआ था। ससुराल वालों के मुताबिक बृहस्पतिवार को रात में अचानक सना ने पेट में दर्द होने पर उसे एक निजी अस्पताल में ले गए।
हालत गंभीर होने पर सना को डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर सना के भाई देवेश ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। मेंहनगर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।