रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के  निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा बाजार में बुधवार रात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ कर नकदी और हजारों का सामान उठा ले गए। गुरुवार सुबह लोगों को जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। परसहा गांव निवासी हाफिज की किराना कि दुकान, रेहान की जनसेवा की दुकान और अब्दुल्ला कि वेस्टन यूनियन कि दुकान गांव की बाजार में हैं। रोज की तरह लोग बुधवार का दुकान बंदकर घर चले गए। गुरुवार सुबह आठ बजे जब दुकानदार दुकान खोलने गए तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। सामान और रुपये गायब था। दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।