लखनऊ/ संभल। पाकिस्तान के मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत करने वाले युवक पर पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। युवक ने वीडियो कॉल पर सवाल किया था कि बवाल में जान गंवाने वाले लोगों को शहीद कहा जा सकता है या नहीं। इसके अलावा आरोप लगाया था कि पुलिस ने बवाल में फायरिंग की है।

पुलिस ने जांच पड़ताल की। जिसमें युवक पत्थरबाज तो नहीं निकला है, लेकिन देशद्रोह व समाज में नफरत फैलाने का आरोपी बनाया गया है। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान बहजोई थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर नसरूल्लापुर निवासी मोहम्मद आकिल के रूप में हुई है।

आरोपी का वीडियो 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें युवक ने पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत की थी। इसमें 24 नवंबर के बवाल में जिन लोगों की मौत हुई थी। उन्हें शहीद कहे जाने वाली बात कही थी। साथ ही अन्य आरोप लगाए थे। इससे नफरत फैलाने का काम किया गया था।

आरोपी की तलाश वीडियो वायरल होने के बाद से ही की जा रही थी। इसी क्रम में अब गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।