रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में सरफुद्दीनपुर में बुधवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक मैं साइकिल सवार दो बालकों को कुचल दिया।  इस दुर्घटना में साइकिल सवार एक बालक के मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे  बालक मैं उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम सरफुद्दीनपुर के रहने वाले दो बालक 12 वर्षीय अर्पित सिंह और 9 वर्षीय अंकित यादव एक साइकिल पर सवार होकर कही जाने के लिए घर से निकले। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक ने दोनों बालको को कुचल दिया। जिससे अंकित यादव की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अर्पित को ट्रामा सेंटर में  भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान अर्पित ने गुरुवार की तड़के दम तोड़ दिया।