आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के बांग लखरांव में पूर्व ग्राम प्रधान की राड से पीटकर हत्या कर दो गई। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिधारी थाना क्षेत्र के बाग लखरांव गांव निवासी पंकज उम्र 40 वर्ष पुत्र विजय चन्द प्रकाश एलआईसी का काम करते थे, घर से कुछ दूर स्थित विपक्षी के घर उनका काफी दिनो से आना-जाना लगा था। गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे विपक्षी ने किसी बहाने पंकज को अपने घर बुलाया था। कुछ देर बाद किसी बात को लेकर विपक्षी अपने परिवार के साथ पंकज को लोहे की राड़ से मारने लगे। मारपीट की सूचना पर पहुंचे स्थानीय व परिवार के लोग ने बीच-बचाव किया औऱ पंकज को घायल अवस्था में शहर के एक निजी अस्पताल ले आ रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।