आजमगढ़। जिले में दो स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शहर व लालगंज नगर पंचायत में सुबह एक साथ छापेमारी की जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर मुहल्ला में गुरुवार को सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने एक गल्ला व्यापारी के घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पहाड़पुर निवासी गल्ला व्यापारी मनोज गुप्ता के घर पर इनकम टैक्स के अधिकारी वाहनों से पहुंचे।
इस दौरान अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। घर में प्रवेश करते ही मुख्य गेट को अंदर से बंद कर दिया गया। घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर नहीं जाने दिया गया। अधिकारी व्यापारी के घर के अंदर मौजूद सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल में लगे हुए थे। अधिकारियों की छापेमारी के चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। लोगों में तरह-तरह की चर्चा रही।हालांकि अभी मामले में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई। कई घंटे से कार्रवाई जारी रही। बताया जा रहा है कि मनोज गुप्ता एफसीआई से जुड़कर चावल और गेहूं की खरीदारी बड़े पैमाने पर करते हैं। मार्च के माह में इनकम टैक्स विभाग के द्वारा इस छापेमारी को वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को लेकर भी देखा जा रहा है। वही लालगंज नगर पंचायत के गोला में एक व्यापारी के यहाँ भी IT की टीम ने छापेमारी की है।जहां टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।