लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित रिषिका रेसिडेंशियल सोसायटी में रहने वाले जय कुमार जैन को संदिग्ध ने मैसेज कर कहा छह करोड़ रुपये दो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे। उन्होंने विरोध किया तो बाथरूम में नहाते हुए बेटे और बहू का अश्लील वीडियो भेजी। 

पीड़ित ने आनन फानन पुलिस को सूचना दी। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार देर रात मुकदमा दर्ज कर चार टीमों को लगाया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

यह है पूरा मामला

पीड़ित जय कुमार जैन ने बताया कि यशवर्धन और बहू के मोबाइल फोन पर 11 फरवरी की रात किसी व्यक्ति का मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि छह करोड़ रुपये लेकर गोमतीनगर आओ नहीं तो सोच लेना ठीक नहीं होगा। 

मैसेज के साथ एक वीडियो भेजी गई थी, जिसमें दोनों बाथरूम में नहाते हुए दिख रहे हैं। मैसेज और वीडियो मिलते ही बाथरूम को चेक किया तो बाथरूम की फाल सिलिंग में छेद मिला। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने भय दिखाकर उससे छह करोड़ फिरौती की मांग की है। न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित द्वारा इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की गई है। 

डीसीपी ने बताया कि जिस नंबर से मैसेज किया गया, वह दिसंबर में बंद हो गया था। वाॅट्सएप के जरिए मैसेज किया गया है। लोकेशन निकलवाई गई तो एग्जैक्ट लोकेशन नहीं मिली है। शक के आधार पर प्लंबर और अन्य से पूछताछ की जा रही है।