आजमगढ़।जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में सात वर्षीय मासूम साजेब की हत्या के दो हफ्ते बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था और गुंडाराज पर सवाल उठाए।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने रामलीला मैदान में मृतक साजेब आलम के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि मासूम की हत्या से पूरा प्रदेश भयभीत है। उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि छोटे-मोटे मामलों पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार ने आजमगढ़ की घटना पर आरोपी के घर बुलडोजर कार्रवाई क्यों नहीं की। साथ ही सिधारी थाने की पुलिस पर भी सवाल उठाए और कहा कि थाने पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि तंत्र-मंत्र के माध्यम से मासूम की हत्या की गई और पूरे प्रदेश में भय का माहौल है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों संविधान और बच्चों के विकास के प्रति संवेदनशील नहीं हैं।
इसके अलावा, श्यामलाल पाल ने बरेली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रोके जाने की घटना का भी जिक्र करते हुए भाजपा पर अपराधियों को संरक्षण देने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया। इस अवसर पर सपा के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक नफीस अहमद और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
