
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के बूढनपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने तहसीलदार के पेशकार राजवंश उर्फ चंदन बाबू को दस हज़ार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर कप्तानगंज थाने ले गई और विधिक कार्रवाई में जुटी है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बुढ़नपुर तहसील में तहसीलदार के पेशकार चंदन बाबू ने पीड़ित से किसी कार्य के एवज में ₹50,000 की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर चंदन बाबू को गुरुवार को दस हज़ार रुपये घूस लेते मौके से गिरफ्तार कर लिया। चंदन बाबू को गिरफ्तार कर कप्तानगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और विजिलेंस टीम अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।