रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़ । शहर कोतवाली क्षेत्र के आसिफगंज में मंगलवार को चोर एक घर में घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर नकदी समेत जेवर व अन्य सामान को चुरा ले गए। घटना की जानकारी देर रात को हुई। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। शहर कोतवाली क्षेत्र के आसिफगंज के निवासी शादाब अहमद के घर पर चोरी हुई। शादाब की पत्नी, मां व अन्य सदस्य शादी में शामिल होने के लिए गोरखपुर गए थे।
मंगलवार को सुबह शादाब अपनी दुकान पर आ गया था। रात में जब वापस 8:30 बजे घर पहुंचा तो देखा कि सभी अलमारी के ताले टूटे हैं। मेन गेट खुला है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शहर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में एसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
वहीं बुधवार देर शाम गोरखपुर से लौटे परिजनों ने बताया कि सिर्फ चांदी की दो पायल ही चोरों के हाथ लगी है। पिछले कुछ दिनों में कई चोरी की घटना सामने आई है। कुछ दिनों पूर्व ही शहर के कोल बाज बहादुर में लैब टेक्नीशियन के घर से लाखों की चोरी हुई थी।