कानपुर। जयमाल के बाद दूल्हे को एक युवती के साथ कार में देख लड़की पक्ष के लोग भड़क गए और शादी से इनकार कर घंटों हंगामा किया। इसके बाद दोनों पक्ष बर्रा थाने भी पहुंचे, जहां देर रात तक पंचायत चली, लेकिन लड़की पक्ष शादी को राजी नहीं हुए और लौट गए। वहीं, दूल्हे के पिता ने दुल्हन को दिए जेवर वापस लेने और शादी तोड़ने से अपमानित होने की तहरीर दी है।

बर्रा की एक युवती की शादी क्षेत्र में ही रहने वाले ट्रैवल एजेंसी संचालक से रविवार रात दामोदर नगर स्थित धर्मशाला में होनी थी। जयमाल कार्यक्रम भी हो गया। इसके बाद अन्य कार्यक्रम शुरू होने थे। तभी लड़की पक्ष के किसी व्यक्ति ने दूल्हे को धर्मशाला से करीब 100 मीटर दूरी पर खड़ी कार में एक युवती के साथ देखा।

दूल्‍हे का युवती से प्रेम प्रसंग होने का आरोप

आरोप है कि दोनों आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे। यही नहीं दूल्हे पर शराब पीने का भी आरोप लगा। यह बात दुल्हन के स्वजन को पता चली और उन्होंने हंगामा कर शादी न करने का फैसला ले लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दूल्हे का युवती से प्रेम प्रसंग है। दूल्हे ने दुल्हन के स्वजन को बताया कि कार में अन्य युवतियां भी थीं, जो आर्केस्ट्रा में काम करती हैं और उनकी कार बुक कराती हैं।  इसीलिए परिचित होने के चलते उन्हें शादी में बुलाया था।  जयमाल के बाद उनसे सिर्फ बात कर रहा था।

नहीं हो सकी शादी

हंगामा बढ़ने पर बर्रा थाना पुलिस पहुंची, जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि काफी देर दोनों पक्षों में बातचीत हुई, लेकिन बाद में शादी न करने का निर्णय हुआ। लड़के पक्ष ने शादी के खर्च को लेकर प्रार्थनापत्र दिया है।