बरेली। जिले  के फरीदपुर में प्रेमी से बात करते देख भाई ने डांट दिया तो नाराज छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं, भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ बहन की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी हाईस्कूल की छात्रा का उसके रिश्तेदार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसका प्रेमी बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह लगातार उससे फोन पर बात करती थी। छात्रा के मां-बाप पंजाब में मजदूरी करते हैं। छात्रा अपने भाई बहनों के साथ गांव में घर पर रहती थी। उसका एक दिन पहले ही हाई स्कूल का अंतिम पेपर समाप्त हुआ था।

बुधवार को वह अपने प्रेमी से बात कर रही थी। तभी उसके भाई ने उसे देख लिया। भाई ने उसे डांट दिया, जिससे वह नाराज हो गई। डांट से नाराज छात्रा घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। फरीदपुर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या की है। परिजनों के अनुसार वह रिश्तेदार से बात करती थी। भाई के डांटने पर उसने आत्महत्या की है। 

छात्रा से संबंध बनाने का आरोपी डाल रहा था दबाव
छात्रा के भाई ने बताया कि आरोपी युवक बहन के साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। बात न मानने पर उसका अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इससे तंग आकर उसकी बहन ने जान दे दी। पुलिस ने भमोरा थाना क्षेत्र के गांव सहासा के मोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।